टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों का मार्च
प्रयागराज में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की अनिवार्यता खत्म करने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता अनुचित है, इसे तुरंत समाप्त किया जाए। इस मांग को लेकर शिक्षक संगठनों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है और टीईटी को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ाया गया है। 17-18 सितंबर को पूरे प्रदेश में शिक्षक संघों द्वारा राज्यव्यापी प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ विरोध मार्च के आयोजन की योजना बनाई गई है।