BEO से महिला टीचर, उसके रिश्तेदार ने की मारपीट: ट्रेनिंग के दौरान सरकारी दस्तावेज फाड़े, जान से मारने की धमकी दी

 BEO से महिला टीचर, उसके रिश्तेदार ने की मारपीट:लखनऊ में ट्रेनिंग के दौरान सरकारी दस्तावेज फाड़े, जान से मारने की धमकी दी



लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय नरही में एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार शुक्ल के साथ एक महिला शिक्षिका और उसके रिश्तेदार ने अभद्रता की। सरकारी दस्तावेज फाड़े और मारपीट भी की।


बीईओ प्रमेंद्र शुक्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के बीच में सुषमा मिश्रा, सहायक अध्यापक (निरालानगर), बिना अनुमति के अचानक हिजाब मुद्दे पर बोलने लगीं, जिससे माहौल गरमा गया।


प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षिका व अन्य अध्यापकों ने सुषमा मिश्रा को शांत रहने को कहा, लेकिन वह और जोर-जोर से बोलने लगीं। करीब 15 मिनट तक प्रशिक्षण में व्यवधान होता रहा।


*रिश्तेदार ने ऑफिस में घुसकर की मारपीट*


कुछ देर बाद एक व्यक्ति, जिसने खुद को सुषमा मिश्रा का रिश्तेदार बताया और नाम अमरजीत मिश्रा बताया, बीईओ के कार्यालय में पहुंचा। पहले तो चाय पी और फिर एरियर बिल की बात करने लगा।


बीईओ ने बताया कि उस दिन अवकाश था इसलिए लेखाधिकारी उपस्थित नहीं हैं। इसी बात पर अमरजीत मिश्रा भड़क गया। आरोप है कि उसने पहले गाली-गलौज की, फिर बीईओ के हाथ से सरकारी पत्र छीनकर फाड़ दिया। कॉलर पकड़कर खींचा और जमीन पर पटक दिया।


इस हमले में बीईओ की बायीं आंख और माथे पर चोट आई है। मौके पर मौजूद शिक्षक सुष्मिता, रोली शुक्ला, अश्वनी कुमार और शैफाली शर्मा ने बीच-बचाव कर किसी तरह अधिकारी को बचाया। मारपीट के बाद अमरजीत मिश्रा ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।


FIR दर्ज, विभागीय कार्रवाई की तैयारी


खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की लिखित तहरीर कोतवाली हजरतगंज में दी है। उन्होंने मांग की है कि साजिश, सरकारी काम में बाधा, गाली-गलौज, दस्तावेज फाड़ने और जानलेवा हमले जैसी धाराओं में केस दर्ज किया जाए। इस तहरीर की कॉपी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस कमिश्नर और सहायक पुलिस आयुक्त को भी भेजी गई है।



Previous Post Next Post