राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 24 तक
लखनऊ। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। जबकि परीक्षा का आयोजन नौ नवंबर को जिला स्तर पर होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को पत्र भेजकर इसमें ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को कुल 15643 छात्रवृत्ति आवंटित की गई है। विभाग ने विभाग का यह लक्ष्य है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराए जाएं।