सीबीएसई : 10वीं-12वीं में 75% हाजिरी वाले ही दे सकेंगे परीक्षा
नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अब छात्रों की 75 फीसदी हाजिरी जरूरी है। साथ ही छात्र का सभी चयनित विषयों में दो साल तक लगातार पढ़ाई करना और आंतरिक मूल्यांकन भी अनिवार्य होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के तहत ये नियम तय किए हैं।
सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से सोमवार को जारी नई गाइडलाइन में अब सिर्फ नौवीं - दसवीं और ग्यारहवीं - बारहवीं की दो वर्ष तक हर एक विषय को पढ़ना रखा है तो दसवीं तक दोनों विषय पढ़ना जरूरी होगा। इनके मूल्यांकन के आधार पर आगे बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसी तरह 11वीं और 12वीं तक भी चयनित विषयों की पढ़ाई जरूरी होगी।
नौवीं-दसवीं और 11वीं-12वीं कक्षा को दो वर्षों शैक्षिक सत्र में संयुक्त रूप से पढ़ना ही मूल्यांकन में शामिल होगा। छात्रों को मुख्य रूप से पांच विषय पढ़ना होगा। साथ ही अतिरिक्त विषय पढ़ सकते हैं। 11वीं व 12वीं में भी पांच मुख्य विषयों के साथ अतिरिक्त विषय की चुनने की अनुमति रहेगी।