सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को संस्कृत सप्ताह की दी बधाई, बोले- स्कूलों, घरों समेत सभी जगह करें प्रचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेशवासियों को संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय संस्कृति का आधार है। भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन अतीव आवश्यक है।
इस सप्ताह हम सभी संस्कृत के महत्व को याद करें। संस्कृत वाङ्गमय और अमृतधारा का अनुभव करें। विद्यालयों, घरों समेत सभी जगह संस्कृत का प्रचार करें। संस्कृत शिक्षा के विकास के लिए राज्य सरकार सदैव तत्पर है।