शिक्षक-शिक्षिका पर गोली चलाने, युवती से चेन लूटने में एक गिरफ्तार
प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली के गोपालापुर में शिक्षक-शिक्षिका की चलती बाइक पर गोली चलाने, रानीगंज में ई-रिक्शा सवार युवती को तमंचा सटाकर चेन लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रानीगंज के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसने जौनपुर के अपने दो साथियों की मदद से दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। देहात कोतवाली के कटरा मेदनीगंज स्थित संगम इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षका रेनू सिंह को बाइक पर बैठाकर गुरुवार को शहर आ रहे शिक्षक प्रदीप मिश्र की चलती बाइक पर गोपालापुर में पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायर कर दिया था।
कुछ देर बाद रानीगंज में उन्हीं नकाबपोश बदमाशों ने ई-रिक्शा पर बैठकर घर जा रही बीजेमऊ गांव निवासी इंद्रमणि की बेटी प्रियंका त्रिपाठी को तमंचा सटाकर उसकी चेन लूट लिया। दोनों घटनाओं में पुलिस की 5-5 टीमें लगीं थीं। स्वॉट टीम प्रभारी अनुज चौरसिया ने बदमाशों के नकाब हटाने के बाद सीसीटीवी फुटेज से एक को चिह्नित कर लिया। एक आरोपी रानीगंज के ही सराय जमुनी का रहने वाला श्रीनिवास शर्मा घटना में शामिल था। स्वॉट टीम के साथ जामताली चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत ने सोमवार को आरोपी श्रीनिवास शर्मा को उसके गांव के चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शहर के गोपालापुर में लूट का प्रयास करने के बाद वे भुपियामऊ, पृथ्वीगंज, रानीगंज होते हुए लच्छीपुर गए। वहां ई-रिक्शा सवार युवती को तमंचा दिखाकर उसकी चेन लूटने के बाद कैलीडीह, सुवंसा, मुगरा बादशाहपुर, फूलपुर, सहसों होते हुए प्रयागराज चले गए। वहां से वह अपने घर चला आया तो पकड़ लिया गया। उसके साथी ने लूटी गई चेन बेचने पर उसे 8300 रुपये ऑनलाइन भेजा था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।