प्रार्थना सभा की फोटोग्राफ से मध्याह्न भोजन में उपस्थिति का होगा मिलान
पटना | अब कोई भी सरकारी स्कूल के प्रधान शिक्षक मध्याह्न भोजन में बच्चों का गलत आकड़ा प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय के आदेश पर जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधान को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि प्रत्येक दिन स्कूलों में होने वाली प्रार्थना सभा की फोटोग्राफी हो गी। यह फोटोग्राफी एक दिशा नहीं होगी, तस्वीर इस तरह से खिंची जाए कि सभी बच्चों की उपस्थिति दिखे। यह तस्वीर स्कूलों को दिए गए टैब से खिंची जाएगी। जिन स्कूलों को टैब नहीं मिला है वहां प्रधान शिक्षक अपने मोबाइल से
फोटोग्राफी करेंगे। इस फोटोग्राफ से प्रत्येक दिन मध्याह्न भोजन में शामिल बच्चों की संख्या का मिलान होगा।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे बच्चों की संख्या का सत्यापन आदेश में कहा गया है कि फोटोग्राफ के माध्यम से मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या का सत्यापन जिला निरीक्षणकर्ता के अलावा प्रखंड साधन सेवी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे और उसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पोर्टल के अलावा जिला शिक्षा कार्यालय को देंगे। सत्यापन में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित स्कूल के प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।