जिलाधिकारी की समिति के माध्यम से होगा जिलों में शिक्षकों का पदस्थापनः मुख्यमंत्री
पटनाः अंतर जिला स्थानांतरण में शिक्षकों को हो रही परेशानी के समाधान को ले अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने स्तर पर सीधी पहल की है। गुरुवार को अपने एक्स हँडल पर उन्होंने यह साझा किया कि इस बारे में उन्होंने शिक्षा विभाग को किस तरह के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिलों के अंदर शिक्षकों का पदस्थापन डीएम की समिति के माध्यम से होगा।
मुख्यमंत्री ने यह समाधान बतायाः
मुख्यमंत्री ने लिखा कि शिक्षा विभाग को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे तीन जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।
जिलों के अंदर पदस्थापन का काम जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने खुद की है समीक्षाः मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए स्थानांतरण के बारे में विभिन्न स्त्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा खुद उन्होंने की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा विनम्र आग्रह है कि शिक्षक इस बारे में चिंतित नहीं हों। शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री के पोस्ट के बाद शिक्षा विभाग ने यह सूचना साझा की है कि म्यूचुअल स्थानांतरण के लिए क्या करना है
और शिक्षकों को और इसकी पात्रता क्या है। सभी नियमित शिक्षक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण सभी विशिष्ट शिक्षक
एवं पुस्तकालयाध्यक्ष भी पात्र हैं। टीआरई के सभी चरणों में नियुक्त विद्यालय अध्यापक, प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक जिनकी तकनीकी नियुक्ति कर ली गयी तथा जिन शिक्षकों की आईडी ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर अंकित हो गई है। आवेदन करने से देख लें कि उन्हें पूर्व पदस्थापित जिला में एचआरएमएस से अद्यतन वेतन प्राप्त हो गया है।