यू-डायस में डाटा एंट्री पर लापरवाही में चार बीईओ निलंबित

 यू-डायस में डाटा एंट्री पर लापरवाही में चार बीईओ निलंबित

यू-डायस गतिविधि में स्टूडेंट प्रोफाइल के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के प्रोग्रेशन में डाटा इंट्री काफी कम पाए जाने पर चार खंड शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें हाथरस के दो और रायबरेली व बुलंदशहर के एक-एक खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शामिल हैं।




निलंबित किए गए रायबरेली के बछरावां विकास खंड के बीईओ सुरेंद्र प्रताप कार्यालय मंडलीय सहायक निदेशक (बेसिक) लखनऊ से संबद्ध रहेंगे। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज को जांच अधिकारी नामित किया गया है।




वहीं, हाथरस के सासनी विकास खंड के बीईओ अखिलेश प्रताप सिंह को कार्यालय मंडलीय सहायक निदेशक (बेसिक) अलीगढ़ से संबद्ध किया गया है। इनके मामले में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा को जांच सौंपी गई है।


हाथरस के विकास खंड सहपऊ के बीईओ सुल्तान अहमद को कार्यालय मंडलीय सहायक निदेशक (बेसिक) अलीगढ़ से संबद्ध किया गया और उनकी जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा को दी गई है।


इसके अलावा बुलंदशहर के विकास खंड पहासू के बीईओ अमित कुमार गुप्ता मंडलीय सहायक निदेशक (बेसिक) अलीगढ़ से संबद्ध रहेंगे। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।


Previous Post Next Post