स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे

 स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे



सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के करिहारा मुशहर टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के वर्ग कक्ष की छत का प्लास्टर मंगलवार सुबह कक्षा संचालन के दौरान अचानक गिर गया। इस दौरान कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चे बाल-बाल बचे। इसकी सूचना पहुंचे ग्रामीणों में विद्यालय भवन की जर्जर हालत पर आक्रोश जताया। उन्होंने विभाग पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, घटना के बाद विभाग ने विद्यालय को प्रखंड परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय सरैया कन्या में अगले आदेश तक के लिए टैग कर दिया है।

एक कमरे के इस विद्यालय में 26 बच्चे नामांकित हैं। घटना के समय जिस बेंच पर छत की प्लास्टर का हिस्सा गिरा उस पर एक मात्र बच्चा ही बैठा हुआ था। जैसे ही एक टुकड़ा गिरा वह वहां से भागा। इसके बाद पूरा हिस्सा गिर गया। अगर बेंच पर अधिक बच्चे बैठे होते तो गंभीर हादसा हो सकता था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान ने बताया कि वर्ष 1992 में गांव में सामुदायिक भवन बना हुआ था। उसी भवन में 1993 में स्कूल शुरू किया गया था। भवन जर्जर स्थिति में हैं। सूचना के बाद विभाग के स्तर पर भवन की मरम्मत कराई गई, लेकिन काम संतोषजनक नहीं हुआ। कहा कि बरसात के मौसम में दीवारों और छत से लगातार प्लास्टर गिरने का खतरा बना रहता है। इससे जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है, वहीं हमेशा हादसे का भी डर बना रहता है। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने 'ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही से यहां कभी



भी अनहोनी हो सकती है। स्कूल में शौचालय तक कि व्यवस्था नहीं है। इस कारण न सिर्फ छात्राओं बल्कि महिला शिक्षिकाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर, बीईओ मंजू कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कर तत्काल उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
Previous Post Next Post