शिक्षकों को बनाया बीएलओ, विद्यालय कौन चलाएगा

 शिक्षकों को बनाया बीएलओ, विद्यालय कौन चलाएगा



क्षेत्र में प्रशासनिक अनदेखी के चलते आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लगाई गयी बीएलओ की ड्यूटी में भारी अनियमितताएं की गयी हैं। इस सूची में करीब आधा दर्जन शिक्षक जिला छोडकर जा चुके हैं। इसमें 19 इंचार्ज प्रधान अध्यापकों और कुछ एकल विद्यालयों के शिक्षकों को भी बीएलओ बना दिया गया है। ऐसे में कई विद्यालयों में ताला पड़ जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपनी आपत्ति बीईओ के माध्यम से अधिकारियों को दर्ज कराई है। दोनों शिक्षक संघ के नेताओं का आरोप है जब विद्यालय के इंचार्ज बीएलओ की ड्यूटी करेंगे तो एमडीएम, डीबीटी, एडमिशन समेत अन्य विद्यालयों के कामकाज कैसे होंगे।

साथ ही हास्यास्पद बात तो यह है कि अन्तर्जनपदीय ट्रांसफर पर चले गये अध्यापकों के नाम भी बीएलओ की सूची में शामिल हैं। वह कैसे ड्यूटी करने आयेंगे। उनकी जगह पर आये अध्यापकों के नाम शामिल होने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया है।
Previous Post Next Post