एचएम ने की शिक्षिका की पिटाई

 एचएम ने की शिक्षिका की पिटाई



नवगछिया, निज संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय गणेशपुर में शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कार्यरत उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी की - शिक्षिका कुमारी निधि ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त को कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रधानाध्यापक संजय कुमार, पत्नी व शिक्षिका नूतन भारती सहायक शिक्षक चंदन कुमार ने पीटकर घायल कर दिया।

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और डायल-112 पुलिस ने घायल शिक्षिका का इलाज खरीक सीएचसी में कराया।


झंडोत्तोलनकुमारी निधि ने बताया कि विद्यालय

के परिसर के एक कमरे के गेट की दीवार उनकी पर प्रधानाध्यापक की पत्नी और चंदन और कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक बातें उन्हें लिखी गई थीं।

इसको लेकर तीनों ने उन पर जबरन आरोप लगाया कि उन्होंने लिखवाया और पूछा कि किससे लिखवाया। जब उन्होंने इससे इंकार किया, तो तीनों ने गाली-गलौज करते हुए उनके

साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुमारी निधि अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और दीवार पर आपत्तिजनक बातें लिखती रहती हैं, जिससे उनकी पत्नी मानसिक तनाव में है। बीईओ सह बीपीआरओ नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह घटना शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली है और जल्द ही सभी संबंधित शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा।
Previous Post Next Post