नौ महीनों में भारतीय शिक्षण संस्थानों पर दो लाख साइबर हमले

 नौ महीनों में भारतीय शिक्षण संस्थानों पर दो लाख साइबर हमले

नई दिल्ली। भारतीय शिक्षण संस्थानों पर लगातार साइबर हमले हो रहे हैं। पिछले नौ महीने में दो लाख से अधिक साइबर हमले हुए है, जबकि करीब चार लाख डाटा में सेंधमारी की कोशिश की गई है। यह खुलासा, साइबरपीस फाउंडेशन के अध्ययन में हुआ है।




इस अध्ययन का मकसद, उच्च शिक्षण संस्थानों, छात्रों, शिक्षकों समेत कर्मियों को अधिकारिक ईमेल, डाटा को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना है। साइबर पीस फाउंडेशन के महत्वकांक्षी ई-कवच पहल के तहत डेलनेट, रीसिक्योरिटी और ऑटोबोट इन्फोसेक के सहयोग से साइबर खतरों और डिजिटल जोखिमों की तलाश 'नामक अध्ययन किया गया है।

Previous Post Next Post