विज्ञप्ति/सूचना: कस्तूरबा विद्यालयों में चयन के संबंध में
दिनांक 14/08/2025
पत्रांकः एस०एस०ए० / के०जी०बी०वी०/3561/2025-26
शासनादेश संख्याः 1553/68-5-2020, बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 11 दिसम्बर 2020 एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के पत्रांकः के० जी०बी०वी०/शिक्षक/8362/2021 दिनांक 04.01.2021 एवं शासनादेश संख्या-1/570148/2024 File No. 68-5099/23/2024-5 () दिनांक 28.05.2024, संशोधन शासनादेश संख्या 1/775757/2024 File No. 68-5099/23/24-अनुभाग 5 दिनांक 21.10.2024, एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, समग्र शिक्षा विद्याभवन, निशातगंज लखनऊ के पत्रांकः के०जी०बी०बी०/7114/2024-25 दिनांक 28.10. 2024 के अनुपालन में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक (कुल 38) रिक्त पदों पर नवीन चयन किये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय की अनुमति दिनांक 01.05.2025 के क्रम में इस कार्यालय के पत्रांकएस०एस०ए०/के०जी०बी०वी०/ विज्ञप्ति/704-07/2025-26 दिनांक 02.05.2025 को प्रकाशित की गयी थी। प्राप्त अर्ह आवेदन केयर टेकर, पूर्णकालिक शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका, लेखकार के पद पर चयन हेतु भारांक / गुणवत्ता अंको का निर्धारण निम्नवत् प्रकार किया गया है:-