वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी नया आयकर विधेयक: किरेन रिजिजू

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी नया आयकर विधेयक: किरेन रिजिजू

नई दिल्ली, एजेंसी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नया आयकर विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश करेंगी, जिसमें प्रवर समिति की सिफारिशों को शामिल किया गया है । रिजिजू का यह बयान शुक्रवार को लोकसभा से आयकर विधेयक को वापस लिए जाने पर मीडिया के एक वर्ग में जताई गई आशंकाओं के मद्देनजर आया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि पहले वाले विधेयक को नजरअंदाज करते हुए एक बिल्कुल नया विधेयक लाया जाएगा, जिसके लिए काफी काम किया गया था।



\मंत्री ने स्पष्ट किया कि आशंकाएं निराधार हैं, क्योंकि प्रस्तुत किए जाने वाले नए विधेयक में वे सभी बदलाव शामिल किए जाएंगे, जो प्रवर समिति द्वारा सुझाए गए हैं और जिन्हें सरकार ने स्वीकार कर लिया है।भाजपा सदस्य बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली लोकसभा की प्रवर समिति ने आयकर विधेयक पर 285 सुझाव दिए, जिन्हें सरकार ने स्वीकार कर लिया।

Previous Post Next Post