छात्र संख्या वाला स्कूल शिक्षक विहीन, बच्चों को नहीं मिल रही टीसी
शाहजहांपुर। अल्हागंज विकासखंड के गांव भरथौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय करीब छह महीने से अध्यापकविहीन हो गया। विद्यालय को अनुदेशक के सहारे छोड़ दिया गया। इसके चलते टीसी से लेकर शिक्षण कार्य तक नहीं हो रहा। बुधवार को ग्रामीणों ने बीएसए को ज्ञापन देकर शिक्षक की नियुक्ति की मांग की है।
स्कूल में प्रधानाध्यापक का प्रधान से विवाद होने के कारण उन्हें दो किलोमीटर प्राथमिक विद्यालय बिचौला में अटैच कर दिया गया था। उनके जाने के बाद अनुदेशक संजय सिंह के सहारे विद्यालय का संचालन होता है। ग्रामीणों के अनुसार, उनके अवकाश पर होने पर विद्यालय बंद हो जाता है। अध्यापक नहीं होने से कक्षा आठ पास होने वाले छात्र-छात्राओं की टीसी नहीं मिल रही है। ऐसे में दूसरे विद्यालयों में उनका प्रवेश होना मुश्किल है।
मामले में पूर्व में बीएसए ने बीईओ जलालाबाद को मौखिक निर्देश दिए हैं। छह महीने बीत जाने के बाद भी कोई अध्यापक नहीं आया है। बुधवार को गांव के लोगों ने बीएसए को ज्ञापन दिया। चेतावनी दी कि विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर भूख हड़ताल की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में राधेश्याम, पवन सिंह, भूरे सिंह, धर्मेंद्र, अमर पाल सिंह, प्रदीप कुमार, जदुवीर सिंह, रामनाथ आदि मौजूद रहे।