शिक्षिका के गले से चेन लूटने का प्रयास, झोंका फायर

शिक्षिका के गले से चेन लूटने का प्रयास, झोंका फायर


तीन नकाबपोश बदमाशों ने अयोध्या हाईवे पर किया दुस्साहस



 प्रतापगढ़: संगम इंटरनेशनल स्कूल कटरा से दोपहर करीब ढाई बजे लौट रही शिक्षिका के गले से प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर चेन लूटने का प्रयास बदमाशों ने किया। नाकाम होने पर फायर झोंक दिया। संयोग ठीक था कि गोली बाइक में लगी और बड़ी घटना टल गई। पुलिस बदमाशों को तलाश रही है। घटना गुरुवार की है।

जोगापुर की रहने वाली शिक्षिका रेनू सिंह स्कूल से घर के लिए उसी स्कूल के शिक्षक प्रदीप मिश्र की बाइक पर बैठकर आ रही थीं। कुसुमी के पास बाइक से पीछा कर रहे नकाबपोश तीन बदमाशों ने उनको धमकी देकर रोकना चाहा। इतने में एक बदमाश गाड़ी से कूदा और लपककर शिक्षिका के गले की चेन छीननी चाही। दुपट्टा होने व शिक्षिका के साहस व सतर्कता से चेन बच गई। इसके बाद उसी बदमाश ने शिक्षिका की बैग छीनना चाहा, लेकिन नाकाम रहा। इधर खतरा देख प्रदीप ने गाड़ी की गति


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जागरण


बढ़ा दी तो बाइक से आ रहे बदमाश ने फायर कर दिया। चलती गाड़ी के कारण गोली दोनों टीचरों को नहीं लगी और बाइक में लग गई। शोर मचाने पर बदमाश जोगापुर के पास एक गली में घुसकर भाग गए। मौके से ही शिक्षक ने 112 पर पुलिस को बताया। कुछ ही देर में कोतवाल नीरज यादव, भंगवा चुंगी चौकी प्रभारी अंकित श्रीवास्तव पहुंचे। शिक्षिका व शिक्षक से घटनाक्रम की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने आकर नमूना लिया। फायर किस असलहे से किया गया, इसकी भी


सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। जल्दी ही पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। दो टीमों को लगाया गया है। – शिव नारायण, सीओ सिटी


जांच की जा रही है। जिले में हर रात हो रही मुठभेड़ के बाद भी दिनदहाड़े हाईवे पर घटना करके बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है। घटना के पहले रात में नगर कोतवाली पुलिस ने ही मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ा था। इसके बाद भी बदमाश बेखौफ हैं।

Previous Post Next Post