आशा कार्यकर्त्रियों का वेतन के लिए प्रदर्शन

 आशा कार्यकर्त्रियों का वेतन के लिए प्रदर्शन

लखनऊ, । समय से वेतन न मिलने, करीब एक साल से भत्ते बकाया होने समेत अन्य मांगों के समर्थन में आशा कार्यकत्री ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके अलावा आशा बहुओं ने सीएमओ कार्यालय पर भी पहुंचकर विरोध जताया। आशा कार्यकत्री ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में कामकाज ठप करके प्रदर्शन करेंगी।



आशा वर्कर्स यूनियन की पदाधिकारियों और आशा कार्यकत्री ने सात सूत्री मांग पत्र डीएम कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञान गुप्ता को सौंपा। इसके बाद आशा कार्यकर्ता सीएमओ कार्यालय पहुंचीं।

Previous Post Next Post