सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र को प्रभावी बनायेंः डॉ. सिद्धार्थ
पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से कहा है कि चेतना सत्र को प्रभावी बनायें। अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ मंगलवार को यहां राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के उप निदेशक संजय कुमार की सद्यः प्रकाशित पुस्तक 'प्रयास' का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। स्कूलों में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताते हुए अप रहे हैं। उन्होंने लेखक की पहल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 'प्रयास' संजय कुमार की दूसरी कृति है। इससे पूर्व उन्होंने 'पहल' नामक पुस्तक लिखी थी।
उन्होंने अपनी पहली पुस्तक 'पहल' एवं प्रेमचंद लिखित 'पहल' की प्रति भी अधिकारियों को भेंट की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने चेतना सत्र से संबंधित 'संसाधन' का भी लोकार्पण किया, जिसका वितरण पूरे राज्य के विद्यालयों में किया जायेगा। शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव एवं दिनेश कुमार, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवडे एवं उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एन. के. अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।