विभाग का ई शिक्षा पोर्टल बना शिक्षकों के गले का फांस
सीतामढ़ी. फर्जीवाड़ा कर शिक्षक बनने वाले अब नहीं बच सकेंगे. ऐसे शिक्षकों पर शिंकजा कसने के लिए विभाग ने ठोस कदम उठाया है. इसके लिए ई-शिक्षा कोश पोर्टल बनाया गया है. पोर्टल फर्जीवाड़ा की मंशा रखने वालों के लिए गले का फांस बन गया है. विभाग द्वारा शिक्षकों को अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक सभी प्रमाण-पत्रों को ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है
इन्हें अपलोड करना है कागजात
विभागीय एसीएस के पत्र के अनुसार, प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों, सभी कोटि के शिक्षकों/अध्यापकों के साथ ही पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की ई-शिक्षाकोष पोर्टल ई सर्विस बुक में व्यक्तिगत, सेवा से संबंधित जानकारियां यथा नियुक्ति, सम्पुष्टि, वेतन निर्धारण, प्रोन्नति, स्थानान्तरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार, अवकाश इत्यादि के साथ ही सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र भी संधारित होंगे. ताकि किसी अधिकारी द्वारा किसी भी स्तर पर इन प्रमाण-पत्रों की जांच व अवलोकन किया जा सकेगा.
— इनका भी प्रमाण पत्र अपलोड होगा
बताया गया है कि सक्षमता-एक व दो उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों (पुस्तकालयाध्यक्ष सहित), टीआरआई- 3 के अध्यापकों, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों से कांउसलिंग के दौरान लिए गये प्रमाण पत्रों का फोल्डर डीईओ कार्यालय द्वारा स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. इसके अलावा टीआरई एक व दो के विद्यालय अध्यापकों, नियमित शिक्षकों (प्रधानाध्यापक सहित) व नियोजित शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आई.डी. से सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की पीडीएफ फाईल अपलोड की जायेगी, जिसे संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यालय के लॉगिन आई.डी. से अनुमोदित किया जायेगा. बताया गया है कि पोर्टल पर जिलों द्वारा शिक्षकों के अपलोड किये गए प्रमाण पत्रों को बीपीएससी व बीएसईबी में आवेदन करते समय अपलोड किये गये शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के साथ मिलान किया जायेगा. तत्पश्चात जिलों द्वारा इन प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड/संस्था/विश्वविद्यालय से ऑनलाइन अथवा ऑफलाईन कराया जायेगा. — शिक्षकों की होगी बायोमेट्रिक जांच
तबादला हुए एवं नए नियुक्त शिक्षकों की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिए गए थंब इंप्रेशन व फोटो का भी सत्यापन होगा. विभाग को प्रायः इस तरह की शिकायतें प्राप्त होती है कि कार्मिकों द्वारा उपलब्ध कराए गये शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं बायोमेट्रिक के साथ छेड़-छाड़ किया जा रहा है/किया गया है. ऐसे में विभाग द्वारा ई सर्विस बुक का अवलोकन कर किसी भी समय दस्तावेजों की जांच किया जा सकेगा. गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसे दोषी शिक्षक नहीं बच सकेंगे..