बीएलओ का भी दो जगह नाम, जो नहीं रहे वे भी सूची में
विशेष मतदाता पुनरीक्षण में पटना से मधेपुरा तक गड़बड़ियां मिल रही हैं। भास्कर की पड़ताल में पता चला कि पटना के कदमकुआं में जिनकी मौत हो चुकी, वे भी सूची में हैं। जो लोग वर्षों पहले यहां से चले गए, उनका भी नाम है। मधेपुरा में बीएलओ दुलारचंद ऋषिदेव का नाम दो जगह पर दर्ज है। कई विवाहित बेटियों के नाम मायके और ससुराल दोनों जगह दर्ज है। वहीं मधेपुरा में कई मृतकों का नाम भी शामिल है।
पटना : कदमकुआं के मतदान केंद्र संख्या 157 का हाल...
कदमकुआं के जीवेश कुमार का निधन हो चुका है, फिर भी उनका नाम कुम्हरार के बूथ संख्या 55 में क्रमांक 157 पर दर्ज है (इंपिक संख्या SHS06093980)1
परिजनों ने कहा कि फार्म भी नहीं भरा था। उनके भाई अमितेश कुमार का नाम भी क्रमांक 160 पर है, जबकि वे कई साल पहले यहां से शिफ्ट हो चुके हैं।
मधेपुराः मतदान केंद्र संख्या 226-227 का हाल...
मधेपुरा जिले में मृत व्यक्तियों को ड्राफ्ट में जीवित दिखाया है। चन्द्रिका देवी, दायजी देवी, गीता देवी, राजेन्द्र सरदार की मौत हो चुकी है, लेकिन इनका नाम ड्राफ्ट में हैं। एक ही व्यक्ति का नाम दो-दो जगहः राजा कुमार (उम्र 19) का नाम क्रमांक 62 और 65, मकान 38 पर अलग-अलग इंपिक के साथ दर्ज है।