पांच सहायक अध्यापक समेत 17 का वेतन रोका गया

 गोण्डा-पांच सहायक अध्यापक समेत 17 का वेतन रोका गया



गोण्डा, संवाददाता। गर्मी की छुट्टी के बाद जिले में एक जुलाई से दोबारा सभी विद्यालय पठन पाठन के लिए खुल गए हैं। बेसिक स्कूलों मे विभागीय अधिकारियों के 20 जुलाई से 3 अगस्त तक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षकों समेत 17 कर्मी गैरहाजिर मिले। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि निरीक्षण अभियान में पांच सहायक अध्यापक, आठ शिक्षा मित्र और चार अनुदेशकों का निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन व मानदेय बाधित की कार्यवाही की गई है। उन्होंने सभी से पांच दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। जिसका जवाब न मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

अनुपस्थिति पाए जाने वाले मे ये रहे शामिल : बेसिक स्कूलों के 20 जुलाई से 3 अगस्त तक निरीक्षण में कुल सत्रह शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक शामिल रहे। इनमें मनकापुर शिक्षा क्षेत्र में पूजा शुक्ला, रंजना द्विवेदी, पूनम त्रिपाठी, गिरिजा पांडे, मुजेहना में दीपक कुमार पांडे, पुष्पा देवी, मंशाराम सोनकर, इटियाथोक में अनुराधा त्रिपाठी, प्रीती, झंझरी में विनोद कुमार पांडे, सरिता दूबे, बभनजोत में संतोष कुमारी, कटरा बाजार में अमर बहादुर, शकिरुन निशा और हलधरमऊ क्षेत्र में निशि गुप्ता अनुपस्थित पाई गई है। निरीक्षण टीम मे बीईओ अंजनी कुमार सिंह, समय प्रकाश पाठक, चन्द्र भूषण पांडे, उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, सीमा पांडे, बीडीओ अभय कुमार सिंह, राम लगन वर्मा, राम खेलावन सिंह सहित अन्य शामिल रहे हैं।
Previous Post Next Post