15 अगस्त से लागू Annual Fastag Pass से किन रूट्स पर मिलेगा फायदा? जानें कितने चुकाने पड़ेंगे पैसे

 15 अगस्त से लागू Annual Fastag Pass से किन रूट्स पर मिलेगा फायदा? जानें कितने चुकाने पड़ेंगे पैसे



आप अगर हाईवे पर ड्राइव करते हैं, तो आपने देखा होगा की कई जगहों पर टोल लगा होता है. आप भी बार-बार टोल भरने से परेशान हो गए हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 अगस्त 2025 से फास्टैग का एनुअल पास जारी कर दिया है. जिसके बाद आपको बार-बार टोल भरने की आवश्यकता नहीं है. (NHAI) के मुताबिक प्राइवेट वाहनों एक साल में 200 टोल क्रॉस कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ एक बार रिचार्ज करना होगा. 
Previous Post Next Post