इंस्पायर अवॉर्ड योजना का दायरा बढ़ा, 12वीं तक के छात्र लेंगे भाग
अमरोहा। बच्चों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना का दायरा बढ़ाया है। अब इसमें कक्षा 12 तक के भी विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इस योजना में 12वीं तक के बच्चों को शामिल किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि 12वीं तक के बच्चों की सोच ज्यादा विकसित होती है। इससे ज्यादा सशक्त आइडिया मिल सकेगा।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों समेत निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थी नवाचार एवं विचार प्रस्तुत कर सकेंगे। योजना के तहत हर विद्यालय से पांच-पांच विद्यार्थियों के आवेदन का लक्ष्य रखा गया है।
15 सितंबर तक होंगे आवेदन
इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर रखी गई है। एक अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं। प्रत्येक विद्यालय से पांच सर्वश्रेष्ठ विचार और मॉडल का नामांकन किया जा सकेगा।
चयनित विचार एवं मॉडल को सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि पहली बार कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि हर विद्यालय को कम से कम पांच आवेदन का लक्ष्य दिया गया है। सभी विद्यालयों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।