शिक्षक दंपती के बंद घर से नकदी समेत 10 लाख की चोरी
राजपुर। कस्बा के लोहिया नगर निवासी शिक्षक दंपती के बंद घर में छत की दीवार के सहारे चढ़े चोरों ने जाल काटकर कमरों में रखी अलमारी से लाखों रुपये के जेवर व नकदी पार कर दिए। मंगलवार दोपहर जब शिक्षक घर लौटे तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा मिला। वहीं जेवर और नकदी गायब मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
लोहिया नगर निवासी धर्मेंद्र कटियार ने बताया कि वह क्षेत्र के कुवंरपुर के संविलियन विद्यालय में शिक्षक हैं। जबकि पत्नी पूनम कटियार अफसरिया के संविलियन विद्यालय में शिक्षिका हैं। पत्नी बच्चों के साथ कानपुर के तात्या टोपे नगर में रहती हैं। वह अकेले राजपुर में रहते हैं। रविवार को वह घर पर ताला डालकर बीमार बेटी अस्मी का इलाज कराने झांसी गए थे।
मंगलवार दोपहर दो बजे जब घर लौटे तो कमरों का ताला टूटा व उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा मिला। यह देख वह घबरा गए। जब घर की जांच की तो कमरों की अलमारी में रखे दस लाख कीमत के जेवर व 60 हजार नकदी गायब मिली। बताया कि चोर उनके घर की दीवार के सहारे दो मंजिला छत पर चढ़े और इसके बाद छत पर लगा जाल काटकर पहली मंजिल पर आ गए। उसमें लगा जाल खोलकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गए। वहां बने दो कमरों के दरवाजे का ताला लोहे के सरिया से तोड़ दिए।
कमरों में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे जेवर व नकदी चुरा ले गए। वहीं चोरी का पता चलने पर गृहस्वामी के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उन्होंने पुलिस गश्त में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। इधर शिक्षक के घर से चोरी की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मौके पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई। टीम के जांच करने पर चोरों का सुराग नहीं लग सका। थानाध्यक्ष कालीचरण कुशवाहा ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर जांच की गई है। फिलहाल गृहस्वामी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।