बीएलओ बने शिक्षकों का भी शिक्षण ट्रेनिंग में नाम
बीएलओ बने शिक्षकों का नाम भी शिक्षण ट्रेनिंग में आ गया है। विभाग की ओर से जारी सूची में नाम देख ऐसे शिक्षक हलकान हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बड़ी संख्य में शिक्षकों को बीएलओ बनाया गया है। इसी बीच विभाग की ओर से 6 जुलाई से ट्रेनिंग में शामिल होने को लेकर दर्जनों शिक्षकों का नाम जारी किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों को 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से एक से पांच में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए टैग किया गया है। ट्रेनिंग में नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान स्थगित करने की चेतावनी दी गई है। परेशान शिक्षकों ने इसको लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई है।
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि सभी बीईओ को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। बीएलओ का काम कर रहे शिक्षकों का नाम टीचर ट्रेनिंग की सूची में आ गया है तो वैसे बीएलओ टीचर ट्रेनिंग में भाग नहीं लेना है, उन्हें बीएलओ का ही कार्य करना है।