ताजगंज फसिया सरकारी स्कूल में कक्षा में सोये रह गये छात्र, ताला मार कर चले गये शिक्षक
कटिहार, एक संवाददाता नगर निगम क्षेत्र ताजगंज फसिया स्थित एक सरकारी स्कूल में कमरे के ताला मार कर शिक्षक और प्रधानाध्यापक दोनों चले गये। शाम में जब बच्चा खिड़की से बाहर निकालने के बात रोते हुए चीख व चिल्लाकर बताया तब लोगों को घटना की जानकारी परिजनों को मिली। इसके बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण किसी प्रकार से बंद कमरे के खिड़की के रास्ते बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी देर तक परिजन द्वारा प्रयास किया गया। मगर बच्चा खिड़की से बाहर निकालने में असफल होने के बाद लोगों ने विद्यालय के क्लास और विद्यालय के मुख्य द्वारा का ताला तोड़ दिया गया।
इस बीच ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय परिसर में जमा हो गये। ताला तोड़ने के बाद परिजन ने बच्चा को बंद कक्षा के अंदर से बाहर निकाला। इस मामले में बजरंग दल के पवन पोद्दार ने बताया कि छात्र की पहचान ताजगंज फसिया निवासी पप्पू राय का बेटा गौरव कुमार के रूप में हुई है। गौरव कक्षा तीन का छात्र हैं। पांच शिक्षिका रहने के बाद भी बच्चा कक्षा में रह गया था सोया हुआ वहीं बताया जाता है कि मंगलवार को ताजगंज फसिया सरकारी विद्यालय में पांच से छह शिक्षिका व शिक्षका मॉजूद थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लिपि श्रीवास्तव स्कूल से दोपहर के आसपास किसी आवश्यक काम से बाहर निकल गई थी। इसके बाद विद्यालय में पांच शिक्षक व शिक्षका मौजूद थे। कक्षा तीन में अंतिम कक्षा कामयानी शिक्षिका द्वारा लिया गया। बताया जाता है कि संबंधित छात्र कक्षा में सो गया था। स्कूल में अध्यापन का काम समाप्त होने के बाद शिक्षिका ने कक्षा में लाइन कटने के कारण अंधेरा होने के कारण गेट में ताला मार कर करीब शाम 4 बजे सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मेन गेट में भी ताला मार कर चले गये। करीब शाम चार बजे के बाद जब बच्च का नींद टूटी तक छात्र ने खिड़की से चीखने व चिल्लाने लगा। इसके बाद गांव के लोग स्कूल के पास पहुंचे और खिड़की के रास्ते से बाहर निकालने का प्रयास किया। वर्जन इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। इस मामले में बुधवार को संबंधित शिक्षिका और प्रधानाध्यापिका को पहले स्पष्टीकरण मांगा जायेगा। इसके बाद जांच कर कार्रवाई की जायेगी।