सरकारी कर्मी अब पहले से कम समय में प्रोन्नति पाएंगे
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार में सरकारी कर्मियों की प्रोन्नति की न्यूनतम अवधि में दो से चार वर्ष तक की कमी की गई है। इसके लिए नियमावली में संशोधन किया गया है। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
राज्य में करीब छह लाख सरकारी कर्मी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। इनमें वेतन स्तर 4 से 6 तक के कर्मियों को इससे लाभ होगा। विभाग के अनुसार, बिहार में जून 2018 में 7 वें वेतन आयोग की अनुशंसा के तहत न्यूनतम अवधि का निर्धारण किया गया। लेकिन वेतन स्तर-4 के तहत कार्यरत कुछ संवर्ग के कर्मियों ने न्यूनतम अवधि को कम करने के संबंध में आवेदन दिए थे। इसी आलोक में यह फैसला लिया गया।