प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड होगी परिषदीय स्कूलों की समय सारिणी

 प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड होगी परिषदीय स्कूलों की समय सारिणी

महोबा। परिषदीय स्कूलों की समय सारिणी अब प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। ताकि, निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों के पास भी इसकी जानकारी उपलब्ध रहे। प्रत्येक क्लास 40 मिनट की होगी जबकि मध्यान्ह भोजन के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।




इसको लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी किया है। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 840 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय में प्रतिदिन 15 मिनट में प्रार्थना सभा, योग व उपस्थिति की गणना का काम होगा। विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार समय-सारिणी तैयार की जाए और प्रधानाध्यापक की ओर से कक्षाओं का विभाजन और आवंटन किया जाए। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान भी समय-सारिणी का अनुपालन किया जाए। उधर, बीएसए राहुल मिश्रा ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि कक्षा एक से आठवीं तक विद्यालयों की समय-सारिणी बनाकर उसे अनिवार्य रूप से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाए। बच्चों में शिक्षा से जुड़ाव के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जाए

Previous Post Next Post