स्कूल की छत पर चढ़ गया बीएलओ, कहा-कूद जाउंगा, मतदाता पुनरीक्षण नहीं करूंगा
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब तरवारा काजी टोला के शिक्षक सह बीएलओ हारून राशिद का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षक विद्यालय की छत पर चढ़ गए हैं और बीएलओ सुपरवाइजर से बहस कर रहे हैं। शिक्षक से उतरने के लिए कहा जा रहा है, पर वे मानने को तैयार नहीं हैं।
बीएलओ सुपरवाइजर रत्नेश कुमार शनिवार की दोपहर विद्यालय पर पहुंचे हुए थे। सुपरवाइजर ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के प्रपत्र वितरण के संबंध में पूछा तो बीएलओ भड़क गए। विद्यालय कीछत पर चढ़ गए। कहा कि मैं यह काम नहीं करूंगा। छत से कूद जाउंगा। बीईओ अदिति कुमारी ने बताया कि हमें वायरल वीडियो मिला है। मामला बेहद ही गंभीर है। वीडियो से स्पष्ट है कि शिक्षक हारून राशिद बीएलओ का कामनहीं करना चाहते हैं। बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा पूछे जाने पर विद्यालय की छत पर चढ़कर छत से कूदने की धमकी दे रहे हैं। बीईओ ने कहा मामले की गहन जांच की जाएगी और विभाग को रिपोर्ट भेजा जायेगा।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश
ह्यारून राशिद मतदान केंद्र संख्या 265 के बीएलओ हैं। बीडीओ ने विशेष गहन
पुनरीक्षण 2025 के कार्य में रूचि नहीं लेने एवं बाधा उत्पन्न करने के संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच का आदेश दिया है। वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में मांगी गई है साथ ही अगले आदेश तक तक ह्यरून राशिद के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।