एसीएस ने शिक्षकों के अंतरजिला तबादले का दिया आश्वासन
पटना। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ से मुलाकात कर शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों के तबादले से लेकर प्रोन्नति सहित 12 बिंदुओं की चर्चा की गई है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने अंतरजिला पुरुष शिक्षकों का जल्द स्थानांतरण का भी आश्वासन दिया। छूटी हुई शिक्षिकाओं का भी जल्द तबादला का एसीएस ने आश्वासन दिया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशक को स्थायी करने और प्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान की भी मांग की गई।