जिले के सभी सरकारी स्कूल को टैबलेट मिलना आज से हुआ शुरू
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी विद्यालयों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना के तहत कटिहार जिले के 1965 विद्यालयों में कुल 3930 टैबलेट वितरण का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। प्रत्येक विद्यालय को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे, जिससे शिक्षकों को पढ़ाई के डिजिटल संसाधनों तक सुगम पहुंच मिल सके।
इस कार्यक्रम को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार जिले में टैबलेट की आपूर्ति पूरी कर ली गई है और गुरुवार से ब्लॉकवार वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें प्रत्येक प्रखंड को तय तिथि पर टैबलेट प्राप्त करने हेतु जिला कार्यालय स्थित माहेश्वरी एकेडमी, मिरचाईबाड़ी, कटिहार बुलाया
गया है। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। स्कूलों को दी जा रही टैबलेट से न केवल शिक्षण गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को तकनीक से जोड़ने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। जरूरत पड़ने अतिरिक्त टैबलेट की मांग भी स्कूल भेज सकते हैं।
बीईओ को मिला निर्देशः प्रखंड स्तर पर टैबलेट उठाव के लिए प्रत्येक बीईओ को निर्देशित किया गया है कि वे लेखा सहायक तथा दो या तीन अनुभवी कंप्यूटर शिक्षकों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित हों। टीम को टैबलेट के साथ मिलने वाले उपकरणों के सुरक्षित परिवहन हेतु विशेष व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं। यह पहल 'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में एक अहम कदम है