एनपीएस रद्द कर यूपीएस में पांच संशोधन की मांग

 एनपीएस रद्द कर यूपीएस में पांच संशोधन की मांग

प्रयागराज, । नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ (एनसीआरईएस) के प्रयागराज मंडल कार्यालय में रविवार को स्थानीय शाखाओं की बैठक हुई। सर्वसम्मत से महामंत्री आरपी सिंह, मंडल मंत्री चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में एनपीएस रद्द कर यूपीएस में पांच संशोधन करने की मांग की। जिसमें 50 प्रतिशत पेंशन योग्यता सेवा 25 वर्ष की जगह 20 वर्ष करने, वेतन से हो रही 10 प्रतिशत



कटौती ब्याज सहित सेवानिवृत्ति के समय वापस करने की मांग शामिल है।

इसके अलावा निर्णय लिया गया कि ओपीएस लागू करने के लिए केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच के आह्वान पर प्रयागराज मंडल में नौ जुलाई को नुक्कड़ बैठक करने के साथ जुलूस निकालेंगे। बैठक में मुख्य महामंत्री आरपी सिंह, कार्यकारी महासचिव अखिलेश सिंह राठौर, संयुक्त महासचिव आलोक सहगल, सहायक मंडल सचिव एस रामाराव दिवाकर शुक्ला, राकेश कुमार, शाखा सचिव संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post