शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेश देने में श्रावस्ती अव्वल

 शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेश देने में श्रावस्ती अव्वल

लखनऊः गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) देने में छोटे जिलों ने बड़ों को पीछे छोड़ दिया है। लक्ष्य के सापेक्ष 98.92 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश देकर श्रावस्ती पूरे प्रदेश में टाप पर रहा है। गोंडा दूसरे, बस्ती तीसरे, फिरोजाबाद चौथे और बलरामपुर पांचवे नंबर पर है।



विभाग ने आरटीई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टाप जिलों की सूची जारी की है। इसमें शैक्षिक सत्र 2025-26 में श्रावस्ती को 465 बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष 460 बच्चों का प्रवेश कराया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत के मामले में श्रावस्ती पहले नंबर पर है। इसके बाद गोंडा में 2079


गाँडा दूसरे, बस्ती तीसरे फिरोजाबाद चौथे और बलरामपुर पांचवे नंबर प

बच्चों के प्रवेश के लक्ष्य के मुकाबले 1975 प्रवेश हुए हैं, जो लक्ष्य के सापेक्ष 95% है। तीसरे नंबर पर बस्ती में 553 बच्चों का दाखिला हुआ, यह 591 बच्चों के प्रवेश के लक्ष्य के सापेक्ष 93.57% है। चौथे नंबर पर फिरोजाबाद ने 4,358 के लक्ष्य के सापेक्ष 4,060 बच्चों का दाखिला कराया है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 93.16% है। पांचवे नंबर पर बलरामपुर में 712 बच्चों का प्रवेश कराया गया है, जो 771 के लक्ष्य के सापेक्ष 92.35% है। वहीं लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख जिले इनसे काफी पीछे रह गए हैं


Previous Post Next Post