📢 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश
📌 माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी निर्देश
🔹 31 जुलाई तक रद्द होंगी सभी पूर्व से चल रही प्रतिनियुक्तियां
🔹 स्थानांतरित शिक्षकों के योगदान की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई गई
🔹 TRE-3 शिक्षकों के योगदान की तिथि भी 31 जुलाई तक विस्तारित
📍 31 जुलाई के बाद सभी डीईओ को करना होगा ब्यौरा संकलन
➡️ छात्र-छात्राओं के अनुपात के आधार पर शिक्षकों की आवश्यकता का ब्यौरा
➡️ स्थानांतरित शिक्षक, HT, HM और TRE-3 के शिक्षकों के योगदान के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
➡️ पता चलेगा कितने शिक्षक विषयवार पदस्थापित हैं और कितने कार्यरत हैं
📌 छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर ही होगी आगे की प्रतिनियुक्ति
🔹 1 अगस्त से ई-शिक्षा कोष के माध्यम से ही प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया
🔹 अधिकतम 180 दिनों के लिए होगी प्रतिनियुक्ति
🔹 जिला स्थापना समिति समय-समय पर करेगी प्रतिनियुक्तियों की समीक्षा
🖊️ स्रोत: विभागीय आदेश