शिक्षा निदेशालय के अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा

शिक्षा निदेशालय के अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रयागराज, । शिक्षा निदेशालय के अफसरों के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। अधिकारियों के अपने कार्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षा निदेशालय के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे से आशंकित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय समेत अन्य अधिकारियों को भेजे मेल में चेतावनी दी है कि सभी अधिकारी 22 जुलाई तक शिक्षा निदेशालय में ही निरंतर बैठकर शासकीय कार्यों का सम्पादन प्रारम्भ नहीं करते हैं तो संगठन की ओर से सामान्य सभा बुलाकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी।




 इसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव और मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण इनके समक्ष पत्रावलियों को प्रस्तुत करने के लिए संबंधित पटल सहायकों एवं अनुसेवकों को अक्सर लखनऊ का चक्कर लगाना पड़ता है।


Previous Post Next Post