बैंक से निकासी के बाद शिक्षक से 70 हजार रुपये की छिनतई
लखीसराय, एक प्रतिनिधि कबैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला मोड़ के पास आम खरीदने के दौरान मंगलवार को एक शिक्षक के साथ 70 हजार रुपये की छिनतई की घटना सामने आई है। पीड़ित शिक्षक संदीप कुमार, जो मेरठ निवासी हैं तथा वर्तमान में नया बाजार पंजाबी मोहल्ला विलायती मोदी के मकान में किराये पर रह रहे हैं, लखीसराय एसबीआई शाखा से 70 हजार रुपये की निकासी कर डेरा आ रहे थे। संदीप कुमार बीपीएससी शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। रास्ते में वह आम खरीदने के लिए रुके थे, तभी नीला रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने मौके का फायदा उठाया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
छिनतई की पूरी वारदात नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो युवक बाइक से आए और एक युवक शिक्षक के समीप जाकर पैसा छीना, फिर तेजी से बाइक पर चढ़कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही कबेया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस बाइक नंबर और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। शिक्षक संदीप कुमार ने बताया कि आम खरीदते वक्त वह थोड़ी देर के लिए असावधान हो गए थे, तभी वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने इस संबंध में कबैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। कबैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अभी सीसीटीवी की जांच की जा रही है।