सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी... 4% बढ़ सकता है DA, जानिए कब होगा ऐलान

  सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी... 4% बढ़ सकता है DA, जानिए कब होगा ऐलान

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा मिलने वाला है. सरकार जुलाई से बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जल्‍द ही बढ़ाने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़ाकर 58 फीसदी कर सकता है. इस बढ़ोतरी का ऐलान अगस्‍त में किया जा सकता है. 



कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता? 

मई 2025 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) 0.5 अंक बढ़कर 144 पहुंच गया है. मार्च से मई तक, लगातार 3 महीने तक ये इंडेक्‍स बढ़ा है. मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 और अब मई में 144 है. इस ट्रेंड को देखते हुए जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते में 3 से 4 फसीदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 
अभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 55% है. DA बढ़ोतरी का अंतिम फैसला जून 2025 के AICPI-IW डेटा पर न‍िर्भर करेगा कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी. यह डाटा अगस्‍त में जारी किया जाएगा. अगर 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 58% हो जाएगा. वहीं अगर 4% महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है तो यह बढ़कर 59 फीसदी हो जाएगा. 
Previous Post Next Post