डीआईओएस कार्यालयों पर 31 को धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक

 डीआईओएस कार्यालयों पर 31 को धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षकों ने सरकार पर शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में 31 जुलाई को सभी डीआईओएस कार्यालयों पर माध्यमिक शिक्षक धरना व प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय रविवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की दारुलशफा में हुई राज्य परिषद की बैठक में लिया गया।




प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, दो हजार बचे शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ, 2300 तदर्थ शिक्षकों की बहाली, वेतन भुगतान और नियमितीकरण की मांग


दोहराई। महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने निदेशालय स्तर पर लंबित ऑफलाइन तबादला सूची न जारी करने और ऑनलाइन तबादला पाए शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण न कराने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की माग की।


शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों, छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की। बैठक में प्रधान संरक्षक अमरनाथ सिंह, संरक्षक भगवान शंकर त्रिवेदी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, विजय कुमार सिंह, सुरेश चंद वैश्वार, ओपी त्रिपाठी, सुरेश मित्तल आदि शामिल हुए।

Previous Post Next Post