Updatemart: संयुक्त निदेशक व उपनिदेशकों के तबादले

 संयुक्त निदेशक व उपनिदेशकों के तबादले

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग में एक संयुक्त निदेशक व चार उपनिदेशकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। 



संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी को समाज कल्याण मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। अभी यह आईएएस-पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुड़ में तैनात थे। छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से मेरठ, उप निदेशक महिमा मिश्रा को कानपुर से आगरा स्थानांतरित किया हैै।


Previous Post Next Post