Updatemart: पेंशनरों ने मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की ली शपथ

 पेंशनरों ने मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की ली शपथ

लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का 8वां स्थापना दिवस समारोह बृहस्पतिवार को चारबाग बस स्टेशन में संयुक्त परिषद हॉल में हुआ। इसमें पेंशनरों ने मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की शपथ ली।



कार्यक्रम में पेंशनरों ने केंद्र सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये महीना करने, डीए और मुफ्त चिकित्सा सुविधा के लिए पेंशनर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रहे हैं, किंतु सरकार झूठे आश्वासन देकर मसले को बार-बार टाल रही है।


कार्यक्रम में पेंशनरों ने शपथ ली कि वह मांगें पूरी कराकर ही रहेंगे, चाहे किसी भी प्रकार का आंदोलन करना पड़े। स्थापना दिवस कार्यक्रम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी,


मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह बिसेन, संयुक्त परिषद महामंत्री गिरीश चंद मिश्रा, सूरज प्रसाद, डीडी यादव, आरएस त्रिपाठी, एपी सिंह, डीके मिश्रा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर ने किया

Previous Post Next Post