शिक्षकों के स्कूल आवंटन में अररिया सुस्त
अररिया, वरीय संवाददाता। स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों के विद्यालय आवंटन कार्य की गति अररिया जिले में काफी धीमी है। अभी तक यहां के 17.13 प्रतिशत शिक्षकों का ही विद्यालय आवंटन का काम हुआ है। सूबे में अररिया जिले का स्थान 26वें पर है। 98.42 फीसदी के साथ जमुई पहले स्थान पर है। शनिवार तक अररिया जिले में 2574 शिक्षकों में से
441 का विद्यालय आवंटन का काम हुआ है। शनिवार की सुबह नौ बजे तक 409 तो दोपहर बाद तीन बजे तक 441 शिक्षकों का विद्यालय आवंटनका काम हुआ है। राज्य कार्यालय से जारी आकंड़ों के अनुसार राज्य में 26507 शिक्षकों को विद्यालय अलॉट कर दिया है। शनिवार तक 98.4166 प्रतिशत शिक्षकों के विद्यालय आवंटित हो चुके है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अनुसार ग्रीष्मावकाश के बीच में ही काम पूरा करना है।
विद्यालय आवंटन का काम तेजी से हो रहा है। तीन चार दिनों के भीतर दो-तीन दिनों में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों के विद्यालय आवंटन का काम पूरा हो जाएगा। गर्मी छुट्टी के बाद शिक्षकों को नये विद्यालयों में योगदान देना है।
संजय कुमार, डीईओ अररिया।