Updatemart: आठ आकांक्षी जिलों के teacher बाहर नहीं जाएंगे

 आठ आकांक्षी जिलों के शिक्षक बाहर नहीं जाएंगे

आठ आकांक्षी जिलों के शिक्षक बाहर नहीं जाएंगे :माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को स्थानांतरण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। आठों आकांक्षी जिलों सोनभद्र, चंदौली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फतेहपुर, चित्रकूट और सिद्धार्थनगर में किसी भी प्रधानाचार्य, अध्यापक को अन्य जनपद में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। इन जिलों में सिर्फ पारस्परिक स्थानांतरण ही होगा। जिलेवार, विषयवार और आरक्षणवार रिक्तियों का डेटा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड हो गया है।




वरीयता क्रम में पांच स्थानों के लिए तबादले के आवेदन किए जा सकते हैं। विभाग ने तबादले का आवेदन करने वाले शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लिए वरीयता क्रम तय करने के लिए मानक निर्धारित किए हैं। जिनका वरीयता गुणांक अधिक होगा, उनके स्थानांतरण में प्राथमिकता दी जाएगी। गुणांक समान होने पर अधिक आयु पैमाना होगा। पहले वर्ष 2019-20 में ऑनलाइन स्थानांतरण किए जाने की घोषणा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने की थी लेकिन ऑनलाइन स्थानांतरण नहीं किए जा सके। अभी तक ऑफलाइन तबादले किए जाते थे। स्थानांतरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ही स्वीकार होंगे। तय समय के बाद कोई भी आवेदन फार्म स्वीकार नहीं होगा। ऑवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शिक्षकों को स्थानांतरण आदेश भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।

Previous Post Next Post