Updatemart: यूपी में बरसे अंगारे, आगरा झांसी में पारा @45.9 डिग्री

यूपी में बरसे अंगारे, आगरा झांसी में पारा @45.9 डिग्री

कानपुर/लखनऊ, हिटी। जून में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। सोमवार को सुपर हीट वेव ने कानपुर समेत यूपी के 19 जिलों को झुलसाकर रख दिया। आगरा और झांसी प्रदेश में सबसे गर्म रहे। यहां पारा 45.9 डिग्री रहा। लखनऊ में अधिकतम पारा 42 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी सुपर हीट वेव रहेगी। प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र के 19 जिलों के लिए सुपर हीट वेव का अलर्ट जारी किया था। सोमवार यहां आग बरसी और लू चली। सूरज के तेवर तल्ख रहे। उत्तर-पूर्वी हवाएं बीच-बीच में चलने से नमी भी काफी थी। अधिक तापमान में नमी ने गर्मी का अहसास ज्यादा बढ़ा दिया, इस दौरान सोमवार को शुष्क हवाएं चलीं।


11 से बदल सकता है मौसम: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि मंगलवार को भी हीट वेव से राहत नहीं मिलेगी। तापमान अधिक रहेगा। वातावरण में नमी से कभी तपिश परेशान करेगी तो कभी उमस। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक 11 जून को बदली रहेगी। 12-13 जून को छींटे पड़ सकते हैं। 14 और 15 जून को आंधी-पानी की संभावना है। फिलहाल दक्षिण-पश्चिमी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। 20 से 25 जून तक यूपी आने के आसार हैं। 

Previous Post Next Post