Primary ka master: नवोदय विद्यालय : कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

 नवोदय विद्यालय : कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

अमरोहा। जवाहर नवोदय



विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। अभिभावक 29 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन रूप से भरने होंगे।

जिले में बसेड़ा तगा गांव में नवोदय विद्यालय का संचालन होता है। इसमें दाखिले के लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं। शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बच्चे का मूल निवास प्रमाणपत्र उसी जिले का होना आवश्यक है, जिस जनपद के लिए वह आवेदन करें। साथ ही बच्चे ने कक्षा तीन, चार और पांच की पढ़ाई सरकारी,सरकारी सहायता प्राप्त या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से की हो।

एक छात्र को केवल एक ही बार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। आवेदन के लिए वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही कक्षा छह में एडमिशन के लिए आवेदक का जन्म एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए।

ऐसे करें पंजीकरण


अभिभावक पंजीकरण के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के नीचे की तरफ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर क्लास 6 जेएनवीएसटी 2026 पर क्लिक करें। इसके बाद एक लिंक नया पेज खुल जाएगा। जहां अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए दिए गए स्थान पर क्लिक करें। इससे पंजीकरण विंडो खुल जाएगी, इसमें मांगी गई सभी जानकारी के साथ फोटो, हस्ताक्षर, आवास प्रमाणपत्र और अपनी निजी जानकारी सबमिट करनी होगी। इसके बाद पेज का प्रिंट निकालना होगा।


नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा छह में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. वाईपी सिंह, प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, बसेड़ा तगा

Previous Post Next Post