Primary ka master: बेसिक शिक्षा में डिजिटल दिक्कतें, कल होगा मंथन

 बेसिक शिक्षा में डिजिटल दिक्कतें, कल होगा मंथन

बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के आनलाइन पोर्टल पर संचालित मानव संपदा और अन्य माड्यूल्स में तकनीकी समस्याओं के चलते सरकारी कार्यों में बाधा आ रही है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए परिषद ने सभी संबंधित अधिकारियों को 11 जून को राज्य परियोजना कार्यालय में समीक्षा बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।



परिषद के वित्त नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि मानव संपदा पोर्टल पर जीपीएफ माड्यूल, सेवा लाभ, वेतन, एरियर, चयन वेतनमान और वेतन विसंगति जैसे माड्यूल में तकनीकी खामियों के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के


अनुमोदन के बाद यह निर्णय लिया गया है कि इन समस्याओं की समीक्षा और निदान के लिए संबंधित जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारियों को बुधवार को सुबह 11 बजे एमआइएस यूनिट, राज्य परियोजना कार्यालय, निशातगंज लखनऊ मे उपस्थित होकर फीडबैक प्रस्तुत करना होगा। परिषद मुख्यालय चाहता है कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिले की समस्याओं और उसके समाधान के सुझाव लेकर बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लें, ताकि माड्यूल की कार्यक्षमता को बेहतर बनाया जा सके।

Previous Post Next Post