Primary ka master: अंकपत्र और टीसी बना रोड़ा, समर्थ पोर्टल पर नहीं हो रहा पंजीकरण

 अंकपत्र और टीसी बना रोड़ा, समर्थ पोर्टल पर नहीं हो रहा पंजीकरण

प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने महाविद्यालयों में दाखिला लेना शुरू कर दिया है। अंकपत्र और टीसी के अभाव में विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।




स्नातक में दाखिले के लिए


विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण किया जाता है। पंजीकरण के लिए मार्कशीट, टीसी के साथ आवश्यक शैक्षिक दस्तावेजों की जरूरत पड़ रही है। मार्कशीट और टीसी न होने के कारण विद्यार्थियों

को निराश होना पड़ रहा है। मार्कशीट की अनिवार्यता के चलते समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की रफ्तार कम पड़ गई है। इससे विद्यार्थियों को प्रवेश लेने में देरी हो रही है।

हालांकि ऑनलाइन विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की जानकारी हो जाती है। उसी आधार पर वह दाखिला भी ले लेते हैं, लेकिन

समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण न होने पर दाखिला पूर्ण नहीं माना जाता है। जनपद के करीब 50 इंटर के विद्यार्थियों को अंकपत्र और टीसी का इंतजार है। डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि यूपी बोर्ड कार्यालय से मार्कशीट की उपलब्धता हो गई है। जल्द ही वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

Previous Post Next Post