निर्देशः सरकारी शिक्षकों के वेतन निर्धारण को दोबारा होगी गणना
सभी सरकारी शिक्षकों के वेतन निर्धारण का री-कैलकुलेशन होगा। इससे पता चल जाएगा किस शिक्षक के वेतन निर्धारण में कहां गड़बड़ी की गई है। विशिष्ट शिक्षकों से लेकर अन्य शिक्षकों के वेतन निर्धारण में अलग-अलग अंतर-गड़बड़ी की शिकायत सामने आने पर यह निर्देश दिया गया है।
शिक्षा की बात-हर शनिवार कार्यक्रम में वेतन निर्धारण में गड़बड़ी को लेकर शिक्षकों ने मुद्दा उठाया था। इस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने यह निर्देश दिया है। शिक्षकों ने कहा था कि एक ही प्रवृति और एक ही प्रक्रिया से नियुक्त शिक्षकों के वेतन में अलग-अलग जिलों में काफी भिन्नता है। किसी को कुछ वेतन मिल रहा है तो किसी का वेतन कुछ और है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि फिक्सेशन के आधार पर सभी शिक्षकों के वेतन की पुनः गणना की जाएगी। इसमें अंतर पाए जाने पर एरियर का भुगतान होगा। इसके लिए विभाग के स्तर से एक कमेटी बनाई जाएगी।
सिस्टम में दिख रहा वेतन में भिन्नता, किसी को मिल रहा केवल
मूल वेतनः अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वेतन निर्धारण में कई तरह की समस्या है। इसमें हुई त्रुटि सिस्टम में दिख रही है। किसी को केवल मूल वेतन ही मिल रहा है। इन्हें इन्क्रीमेंट आदि का लाभ भी नहीं मिल रहा है। वहीं, कई को इन्क्रीमेंट के साथ वेतन मिल रहा है। इन सबभिन्नता पर विभाग की नजर है और इसके निदान को लेकर निर्णय लिया गया है कि एक ऐसी कमेटी बनाई जाए जिसके समक्ष संबंधित शिक्षक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकें। इन आपत्तियों का समाधान किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अभी हमारा फोकस सभी शिक्षकों का वेतन शुरू करवाना है। अभी प्रक्रिया चल रही है। प्रयास है कि सभी शिक्षकों का वेतन शुरू हो जाए। अभी वेतन शुरू होने से
पहले कई तरह की समस्या है। किसी के प्रान तो किसी के अन्य चीज में गड़बड़ी है। इसके बाद वेतन निर्धारण में अंतर को ठीक कराया जाएगा।
सभी शिक्षक के वेतन को री कैलकुलेट करवाएंगे कि शिक्षकों का वेतन निर्धारण ठीक से हुआ है या नहीं। कहां गड़बड़ी है, इसे जोड़ा जाएगा। इसमें सुधार करके सभी शिक्षकों का सही वेतन निर्धारण होगा। जो बकाया राशि है, उसे एरियर के तौर पर भुगतान किया जाएगा।
ईपीएफ की राशि वेतन से कटी, पर
जमा नहीं हुई : शिक्षकों ने यह भी शिकायत की है कि उनके वेतन से ईपीएफ की राशि काटी गई, लेकिन उसे ईपीएफ में जमा नहीं किया गया। शिक्षकों के इस सवाल पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पीएफ में कितना बकाया है, इसकी गणना करवाई जा रही है। इसी महीने इसे जमा करना सुनिश्चित किया जाएगा।