पटना व मुजफ्फरपुर शिक्षकों की पहली पसंद
तबादले में पटना और मुजफ्फरपुर शिक्षकों की पहली पसंद बनी है। सबसे अधिक शिक्षक यहीं रहना चाह रहे हैं। सूबे में इन दो जिलों में सबसे अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। पटना में 6543 तो मुजफ्फरपुर में 6427 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। तीसरे नंबर पर दरभंगा और चौथे नंबर पर समस्तीपुर शिक्षकों की पसंद है। सबसे कम पसंद वाले जिलों में शिवहर, खगड़िया, मुंगेर हैं, जहां के लिए 200 से 1400 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। सूबे में एक लाख से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। इसमें दरभंगा में 5640 तो समस्तीपुर में 5609 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। प. चंपारण में 5127, पूर्णिया में 3869, पूर्वी चंपारण में 4309 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। वहीं, मधुबनी में 4600, नालंदा में 2598, मधेपुरा में 2289 शिक्षक स्थानांतरिक हुए हैं।
6390 शिक्षकों ने तबादले का आवेदन वापस लिया
पटना। राज्य में 6390 शिक्षकों ने अब तक अपने स्थानांतरण के लिए दिये आवेदन वापस ले लिये हैं। आवेदन वापस लेने वालों से सबसे अधिक दरभंगा व पश्चिम चंपारण जिले के हैं। दरभंगा के 331 शिक्षकों ने तो पश्चिम चंपारण जिले 331 शिक्षकों ने आवेदन वापस ले लिया है। स्थानांतरण वापस लेने वाले जिलों में दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है, यहां के 324 शिक्षकों ने आवेदन वापस लिया है। समस्तीपुर के 277 और पटना जिले के 257 शिक्षकों ने तबादला के लिए दिया गया आवेदन वापस ले लिया है।
जिले में डेढ़ हजार से अधिक शिक्षकों को स्कूल आवंटित
मुजफ्फरपुर में डेढ़ हजार से अधिक शिक्षकों शिक्षकों का स्कूल आवंटन अब तक हुआ है। सूबे में 43 हजार से अधिक शिक्षकों का स्कूल आवंटन हो चुका है। स्कूल आवंटन की हर दिन समीक्षा हो रही है। मुजफ्फरपुर में स्थानांतरित शिक्षकों की संख्या अधिक होने के कारण आंकड़ों के हिसाब से जिला पीछे हैं। ओवरऑल संख्या में जिले का अनुपात कई जिलों से आगे हैं। मुजफ्फरपुर समेत 24 जिले ऐसे हैं, जहां स्थानांतरित शिक्षकों की संख्या के अनुपात में स्कूल आवंटन अभी 50% से कम है