स्कूलों में छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की कवायद शुरू

 स्कूलों में छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की कवायद शुरू



सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षकों के बाद अब छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रही है। ताकि विद्यालय आने वाले छात्रों की सही संख्या की जानकारी विभाग को मिल सके। छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सभी विद्यालयों को टैब उपलब्ध हो जाने के बाद ऑनलाइन हाजिरी की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। बताया जाता है कि विद्यालयों में छात्रों के लिए ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था नहीं होने के कारण अकसर छात्रों की उपस्थिति को लेकर संशय बना रहता है। विद्यालयों में अकसर फर्जी उपस्थिति दर्ज होने की भी बात सामने आते रहा है। कई बार अधिकारियों के निरीक्षण में भी इसका खुलासा हुआ है। ऐसे में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया सफलता पूर्वक संचालित होने के बाद विद्यालयों

के बच्चों की भी ऑनलाइन हाजिरी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बताया जाता है कि ऑनलाइन हाजिरी से मध्याह्न योजना के संचालन में पारर्दर्शिता आएगी। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को 75 प्रतिशत उपस्थिति क आधार पर दिये जाने वाले प्रोत्साहन राशि को लेकर काफी सुविधा होगी। ऑफलाइन उपस्थिति होने के कारण विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के साथ छात्रों को मिलने वाली प्रोत्साहन की राशि को उपलब्ध कराए जाने वाले आंकड़े की भी सही पुष्टि हो जाती थी। ऐसे में विद्यालयों को टैब उपलब्ध हो जाने से ऑनलाइन हाजिरी बनाने में सुविधा होगी। जिसे देखते हुए विद्यालयों में टैब उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति बनाने को लेकर प्राथमिक विद्यालयों को दो-दो टैब उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि मध्य विद्यालयों को भी दो-दो टैब दिया जाएगा।

1592 टैब मध्य विद्यालयों को और 231 टैब उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मिलेगा

प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को शिक्षा विभाग उपलब्ध कराएगा 02-02 टैब

वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या के आधार पर तीन-तीन टैब उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिले की 2334 विद्यालयों के लिए 4833 टैब मिलेगा। जिसमें जिले की 1255 प्राथमिक विद्यालयों के लिए 2510, 796 मध्य विद्यालयों के लिए 1592 व 283 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 731 टैब उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराने को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य योजना निदेशक मयंक वरवडे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक

शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि जिले की सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराया जा रहा है। जेम पोर्टल के माध्यम से रोहतास जिले को टैब उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी आर्मी इंफोटेक लिमिटेड को दी गई है। पत्र में कहा गया है कि जिला को टैब उपलब्ध होने के बाद उसे विद्यालय स्तर पर आपूर्ति की जाएगी। साथ ही टैब आपूर्ति के बाद जिला स्तर पर हार्ड व सॉफ्ट कॉपी रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि भविष्य में में काम आ सके 
Previous Post Next Post